मधुबनी. जिले की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. हर दिन लोग नये – नये वाहन खरीद रहे हैं. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक जिले में 46,915 छोटे-बड़े वाहनों की खरीदारी जिले के लोगों ने की. जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने कहा कि परिवहन कार्यालय में 46,915 नए वाहनों का निबंधन पिछले वित्तीय वर्ष में हुआ. इनमें से 42,820 बाइक- स्कूटी, 1179 प्राइवेट इ-रिक्शा, मोपेड 51, मोटेराइज्ड साइकिल 12, ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए 618, व्यावसायिक ट्रैक्टर 486, मोटर कार 698, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट वाहन 28, ई-रिक्शा 81, थ्री व्हीलर पैसेंजर वाहन 516, थ्री व्हीलर गुड्स वाहन 85, गुड्स कैरियर वाहन 189, मैक्सी कैब 30, मोटर कैब 32, बस 33, ओमनी बस 9, एंबुलेंस दो, डंफर एक एवं व्यावसायिक टेलर तीन की खरीदारी लोगों ने की. जिसका निबंध परिवहन कार्यालय में हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है