बेनीपट्टी.
अरेर थाना के धकजरी नवटोली गांव में कुएं में गिरने से 4 साल की एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अरेर थाना के धकजरी नवटोली गांव की छोटू राय की पुत्री गुड़िया कुमारी (4) के रूप में की गयी. घटना बुधवार की शाम 5 बजे के आस-पास की है.धकजरी के नवटोली गांव स्थित दुर्गा मंदिर के आस-पास छोटू राय और राम आशीष राय का घर है. उनके घर और दुर्गा मंदिर के आस-पास एक पुराना कुंआ है. जिसमें पानी भरा है. बताया जा रहा है कि रामाशीष राय की 18 वर्षीया पुत्री सीमा कुमारी मृतका को गोद में लेकर आंगन से दरवाजे की ओर निकल रही थी. आंगन से कुंए के पास किनारे से कच्ची रास्ता है, जहां देर रात बारिश होने के कारण कीचड़ बना हुआ था. कुआं एस्बेस्टस से ढंका हुआ था. आंगन से बच्ची को गोद में लेकर कुंए के बगल वाली कच्ची रास्ते से गुजरने के दौरान सीमा का पैर फिसल गया. जिससे गोद में गुड़िया को लिये सीमा कुंए के एस्बेस्टस पर जा गिरी और फिर एस्बेस्टस टूटने से दोनों कुंए में जा गिरी. पानी के जोरदार आवाज होते ही स्थानीय लोगों के द्वारा कुएं से साड़ी, कपड़ा व सीढ़ी आदि के जरिये पानी से बाहर निकाला जा सका. वहीं छोटी बच्ची को बाल्टी के सहारे बाहर निकाला जा सका. तब तक कुएं में ही गुड़िया की मौत हो चुकी थी. कुंए से निकाले जाने के बाद सीमा को बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज फिलहाल चल रहा है. घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम सा मच गया. परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है