मधुबनी. जिला पुलिस ने 24 घंटे में 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार विशेष कार्रवाई के दौरान विभिन्न मामलों के 35 अभियुक्तों को पकड़ा है. जिसमें शराब मामले में 8 अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हुई. वहीं, वारंट मामले में 22 अभियुक्तों के गिरफ्तारी के साथ अन्य में पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 40 वाहन से 63 हजार रुपये जुर्माना वसूल गया है. शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान एक हजार 212 देसी व विदेशी शराब बरामद हुई. इस कार्रवाई में एक पिकअप, एक ई रिक्शा सहित पांच बाइक भी जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

