14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अगलगी से 16 घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित पकरशाम गांव में रविवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में चार लोगों का फूस व एस्बेस्टस के कुल 16 घर जलकर राख हो गये.

मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित पकरशाम गांव में रविवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में चार लोगों का फूस व एस्बेस्टस के कुल 16 घर जलकर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले योगेंद्र मंडल के घर से उठी जो देखते ही देखते आसपास स्थित कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान घर में एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग की लपटें और तेजी से फैलने लगी. आग लगने की खबर पाते ही स्थानीय लोग बाल्टी व अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयत्न करने लगे. लेकिन आग बुझाने के बजाय फैलती ही जा रही थी. इसी बीच सूचना मिलने पर साहरघाट से एक व बेनीपट्टी से दो अग्निशमन गाड़ियां पहुंची, तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक घर में रखे अनाज, फर्नीचर, आभूषण, कपड़ा, बर्तन, पेटी बक्शा सहित करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी थी. इस घटना में योगेंद्र मंडल, दसई पासवान, राम शरण मंडल व श्याम पासवान का घर जलकर राख हो गया है. आग लगने की जब घटना घटी, उस समय अधिकतर लोग गेहूं की फसल काटने खेत की ओर चले गए थे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने पर साहरघाट थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह, एएसआई भरत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में सीओ नीलेश कुमार ने बताया कि स्थानीय कर्मचारी को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें