झंझारपुर : मधेपुर थाना क्षेत्र स्थित मधेपुर लक्ष्मीपुर चौक पर बुधवार को एक स्कूली बस की ठोकर से बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची खुजरा गांव निवासी मोहम्मद तबारक की पुत्री गुलबसा खातून बतायी गई है. इस घटना के बाद मासूम बच्ची के परिजनों के द्वारा बच्ची के शव के साथ मधेपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे मधेपुर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एएसआई सत्येंद्र प्रसाद पुलिस बलों के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मासूम बच्ची की मां शबाना खातून दो बच्ची के साथ रिश्तेदार के घर दीप गांव से वापस अपने गांव खजुरा जा रही थी. लक्ष्मीपुर चौक पर अपने दोनों बच्ची को उतारकर सामान खरीदने लगी.
बताया जाता है कि इसी दौरान भगवानपुर की ओर जा रही एक स्कूली बस बच्ची को कुचलते हुए भाग गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल उक्त घायल बच्ची को मधेपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसे चिकित्स ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है.