झंझारपुर : अनुमंडल के अररिया संग्राम पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास में छात्रों एवं ग्रामीण युवकों के बीच शुरू हुआ विवाद मंगलवार को रोड़ेबाजी व पत्थरबाजी में तब्दिल हो गयी.
Advertisement
छात्रावास में छेड़खानी के बाद रोड़ेबाजी, आधा दर्जन घायल
झंझारपुर : अनुमंडल के अररिया संग्राम पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास में छात्रों एवं ग्रामीण युवकों के बीच शुरू हुआ विवाद मंगलवार को रोड़ेबाजी व पत्थरबाजी में तब्दिल हो गयी. जो कुछ देर में ही हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोड़ेबाजी व पत्थरबाजी की. घटना पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रावास में रह रही […]
जो कुछ देर में ही हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर रोड़ेबाजी व पत्थरबाजी की. घटना पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रावास में रह रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने के बाद हुई. इस घटना में शबाना प्रवीण, अफसाना खातून, मो. कारे आलम, मो. वशीद, मो. राजिद, मो मारुफ, अजमेरी खातून, जैतून खातून घायल हो गये. घटना की सूचना पर डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में झंझारपुर थाना एवं अन्य थाने की पुलिस कैंप कर रही है. घटना स्थल पर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए क्विक रिस्पॉस टीम व रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया.
तब जाकर उग्र भीड़ को नियंत्रित किया गया. डीएसपी ने कहा कि रोड़ेबाजी एवं पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष के दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा के साथ कुछ ग्रामीण लड़के छेड़खानी की नियत से घुस गये. जिसका विरोध बगल के छात्र हॉस्टल के लड़के ने किया. लड़कों ने देखा कि ग्रामीण युवक लड़की हॉस्टल में घुस रहे हैं. छात्रावास के छात्र ग्रामीण युवकों के साथ उलझ पड़े.
जिस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. यह सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर छात्रावास को घेर लिया और तोड़फोड़ करते हुए छात्रों को पीट डाला. जिसे देख छात्रावास के छात्र भी रोड़े व पत्थर फेंकने लगे. जिससे कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.
घटना की सूचना पर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी भी घटना स्थल का जायज लिया. दोनों पक्षों से वार्ता कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. एसडीओ ने कहा कि तत्काल छात्रावास को बंद करने की नोटिस कॉलेज प्राचार्य को भेजी गई है. जब तक मामला शांत नहीं हो जाता तब तक पुलिस छात्रावास पर कैंप करेगी. उन्होंने कहा है कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement