मधुबनी : जमीन खरीद करने के समय क्रेता और विक्रेता को अपने दस्ताबेज पर जमीन के चौहद्दी, खाता खेसरा के साथ ही ‘ हम भारत के नागरिक हैं’ ये बात लिखना अनिवार्य हो गया है.
जिला निबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दस्ताबेज में क्रेता बिक्रेता के नाम के साथ जमीन का रकवा व चौहद्दी लिखा जाता है, उसी तरह से हम भारत के नागरिक हैं, मैं विक्रेता से जमीन की खरीद कर रहा हूं, यह बात लिखना अनिवार्य हो गया है.
जिला अवर निवंधन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ये बात लिखना पहले भी जरूरी था लेकिन इस पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता था. लेकिन अब ये बात लिखने के बाद ही जमीन का निबंधन का कागज जमा होगा. श्री कुमार ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष विभाग के द्वारा ज्यादा राजस्व की वसूली की गयी है.