दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के रानी सती गली निवासी 36 वर्षीय संजय कुमार चौधरी को पड़ोसियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. संजय कुमार ने बताया कि एक साल पहले उसकी सौतेली सास व साला के साथ जमीन का बंटवारा हो चुका है.
जमीन पर कार्य शुरू करने से पहले उन दोनों ने रंगदारी के रुप में पांच लाख रुपये की मांग की. आज जमीन पर कार्य शुरू करना था. इसी दौरान पड़ोसी कन्हैया कुमार चौधरी व छोटू कुमार चौधरी उर्फ अर्जुन चौधरी ने चाकू से कई बार प्रहार कर दिया. उसके सहयोगियों ने लोहे की रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. बीच- बचाव करने गयी पत्नी व बेटा को भी पीटकर जख्मी कर दिया.