शहरी आवास योजना की राशि शीघ्र लाभुकों को देने की कर रहे थे मांग
Advertisement
नप इओ के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा
शहरी आवास योजना की राशि शीघ्र लाभुकों को देने की कर रहे थे मांग मधुबनी : शहर की विकासात्मक योजनाएं ठप होने व आवास योजना के लाभुकों को दूसरे व तीसरे किश्त की राशि का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शहर के 30 में से 18 पार्षदों ने सोमवार से नप कार्यालय के सामने बेमियादी […]
मधुबनी : शहर की विकासात्मक योजनाएं ठप होने व आवास योजना के लाभुकों को दूसरे व तीसरे किश्त की राशि का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शहर के 30 में से 18 पार्षदों ने सोमवार से नप कार्यालय के सामने बेमियादी धरना शुरू कर दिया. धरना पर बैठे पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी पर शहर की विकास संबंधी योजनाओं को ठप करने का आरोप लगाते हुए अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. आक्रोशित पार्षदों ने इओ आशुतोष आनंद चौधरी पर शहर की योजनाओं को ठप करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग कर रहे थे.
धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्य पार्षद वारिस अंसारी ने कहा कि जब से ईओ का यहां पदस्थापन हुआ है तब से नप क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ है. आवास योजना के लाभुक द्वितीय व तृतीय किश्त की भुगतान के लिए भटक रहे हैं. फिर भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. वार्ड पार्षदों की मांग का समर्थन करती हुई मुख्य वार्ड पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि योजनाएं ठप होने से वार्ड पार्षदों को ही शहर के लोगों का कोपभाजन होना पड़ रहा है.
कैलाश साह ने कहा कि जब तक उनलोगों की मांगें नहीं मानी जाती है तब तक पार्षदों का धरना जारी रहेगा. शहर में नाली-गली व नल से जल योजना में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 11 महीने से नप की सभी योजनाएं ठप है. जिससे शहर के लोगों में नाराजगी है.
अरुण कुमार राय ने कहा कि पिछले दिनों अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को देकर समस्या का समाधान करने की अपील की गयी थी. फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. पार्षदों ने कहा कि नप की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रियान्वयन में भी शिथिलता बरती जा रही है.
धरना पर बैठने वालों में रजा इस्तियाक अहमद, निर्मला देवी, पूनम कुमारी, रेहाना खातून, सुरेंद्र मंडल, उमेश प्रसाद, महारानी देवी, प्रभावती देवी, कविता देवी, शवनम प्रवीण, रेखा नायक, हलीमा खातून, जामुन सहनी सहित शहर के कई वार्ड के लोग शामिल हैं.
धरना के समर्थन में आये लोग : जैसे ही शहर के लोगों को पता चला कि आज पार्षद, उनकी मांगों को लेकर नप कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ धरना पर बैठे हैं विभिन्न वार्ड के लोग धरना स्थल की ओर आने लगे.
कहीं से कोई टेंपो पकड़ कर आये तो कहीं से कोई रिक्शा से पकड़ आ गये. जो महिला इस कनकनी ठंड मे विस्तर तक नहीं छोड़ पा रही थीवह भी धरना के समर्थन करने को आ गये. वार्ड पांच की पांच की सत्तर साल की महिला रामसखी देवी भी इस धरना की समर्थन में आयी. आक्रोशित लहजे में कहा कि सालों से बिना घर के रह रहे हैं, घूमते घूमते परेशान हो गये. जो उम्र हमारी हो गयी है, उस उम्र में कहीं आ जा नहीं सकती. ठंड में न तो घर है और न ही शौचालय.
विधायक ने लोगों को समझाया : धरनास्थल पर स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ भी आये. कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी का क्रिया कलाप निश्चय ही चिंताजनक व शहर के विकास के हित में नहीं हैं. उन्हें लोगों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए तत्काल काम को प्राथमिकता देनी चाहिये. पार्षदों के साथ भी इनका समन्वय सही नहीं है. जिस कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. उन्होंने आये लोगों को समझाया कि वे लोग शांति से रहें और पार्षदो पर भरोसा रखें. उनके पार्षद उनके लिये हमेशा ही खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement