27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक पुलिस का फ्लैग मार्च

दरभंगा : राम जन्म भूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है. जिला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस लोगों में सुरक्षा व आपसी सद्भाव की भावना पैदा कर रही […]

दरभंगा : राम जन्म भूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह चौकन्ना है. जिला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस लोगों में सुरक्षा व आपसी सद्भाव की भावना पैदा कर रही है. असामाजिक तत्वों व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को सख्त संदेश दिया जा रहा है. शहर में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

नगर क्षेत्र सहित जिला के सभी थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी द्वारा गश्त की जा रही है. सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी सभी प्रखंड व थाना से संपर्क बनाये हुए हैं. डीएम व एसएसपी ने जिलावासियों से सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सहर्ष स्वीकार करते हुए शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की है. शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात हैं.
अफवाह पर ध्यान नहीं दें : लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने का अपील की जा रही. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सशस्त्र बल के साथ दंडा धिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिले में 92 स्थलों को चिह्नित कर वहां सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. बिरौल, बेनीपुर व कमतौल पुलिस अंचल व नगरमें राजेंद्र प्रसाद चौक पर क्यूआरटी टीम सक्रिय है. पुलिस की साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है.
सदर. समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने न्यायपालिका के फैसले का सम्मान किया है. साथ ही समाज में सौहार्द का माहौल कायम रखने को कहा है. वार्ड छह के पार्षद भरत सहनी, वार्ड पांच के पूर्व पार्षद मनोज मंडल, शीशो पश्चिमी के मुखिया शमसे आलम खां आदि ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए इसे स्वीकार करने की अपील की है.
तारडीह. भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मुखिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शांडिल्य, कृष्ण कुमार मिश्र, शंकर झा, रंधीर सिंह, लाल कांत झा, लड्डू झा, अखिलेश सिंह, माधव झा, कामेश्वर झा, रामाश्रय चौधरी, आलोक झा, शंभु पासवान, रति लाल, मुक्ति नारायण चौधरी ने फैसले का सम्मान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें