बेतिया : शारदीय नवरात्र की सप्तमी को मां दुर्गा के पट खुलते ही शनिवार को विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के दुर्गाबाग मंदिर, हरिवाटिका मंदिर, कालीधाम मंदिर, जोड़ा शिवालय दुर्गा मंदिर, द्वारदेवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ तड़के से ही लगनी शुरू हो गयी. माता का पट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया.
दुर्गा बाग काली बाग, जोड़ा शिवालय, चुड़िया माई स्थान समेत अन्य पीठों पर हुजूम उमड़ा रहा. इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूजा पंडालों में सुबह से ही आस्था उमड़ पड़ी. बानुछापर, कोतवाली चैक, बेलबाग बंगाली कालोनी, अस्पताल रोड, दुर्गाबाड़ी, भवानी मंडप, उतरवारी पोखरा, छावनी, रामलीला मैदान, खैरटिया, खुशीटोला समेत विभिन्न जगहों पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी. दूसरी ओर आज दुर्गापूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गयी.