मधुबनी : गिलेशन बाजार में पिछले एक माह से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी व बदबू से परेशान व्यापारियों ने गुरुवार को नप के कार्यपालक अभियंता के प्रकोष्ठ में जमकर हो हंगामा किया. राजेन्द्र प्रसाद व मुकेश पंजियार की अगुआई में गिलेशन बाजार के दुकानदार नप कार्यालय पहुंचे और सफाई नहीं होने को लेकर […]
मधुबनी : गिलेशन बाजार में पिछले एक माह से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी व बदबू से परेशान व्यापारियों ने गुरुवार को नप के कार्यपालक अभियंता के प्रकोष्ठ में जमकर हो हंगामा किया. राजेन्द्र प्रसाद व मुकेश पंजियार की अगुआई में गिलेशन बाजार के दुकानदार नप कार्यालय पहुंचे और सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की.
बाजार के अशोक साह, मुसाई साह, हरि साह, वसंत साह,जमुना देवी,महादेव साह ने बताया कि गिलेशन बाजार में पिछले एक माह से सफाई का काम नहीं हो रहा है. सफाई नहीं होने के कारण पूरा गिलेशन में गंदगी पसरा हुआ है. व्यापारियों ने बताया कि गिलेशन बाजार में प्रत्येक साल दुर्गा पूजा का आयोजन होता है.
लेकिन गंदगी व बदबू के कारण कोई भी मूर्तिकार मंदिर में बैठ कर मूर्ति नहीं बनाना चाह रहा है. इतना ही नहीं बदबू के कारण ग्राहक को भी परेशानी हो रही है. दुकान दार को भी बाजार में बैठने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर नप प्रशासन को इससे कोइ सरोकार ही नहीं है.
शहर की गंदगी को हटाने का मिला निर्देश. नगरपरिषद के कार्यपालक अभियंता आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि शहर के सफाई के लिये स्वयं सेवी संस्था को ठेका दिया गया है. संस्था के सचिव को तीन दिन के अंदर शहर की सफाई कर उसका प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है.
श्री चौधरी ने बताया कि सफाई को लेकर सात सदस्यीय टीम नप उपाध्यक्ष वारिस अंसारी की अध्यक्षता में बनायी गयी है.
जिसमें स्वच्छता निरीक्षक अनिल झा एवं स्वच्छता प्रबंधक नीरज झा सहित अन्य चार वार्ड के आयुक्त को रखा गया है. श्री चौधरी ने बताया कि अगर तीन दिन में पूरे शहर को साफ नहीं की गयी तो सफाई के लिये चयनित स्वयं सेवी संस्था को काली सूची में डाल दिया जायेगा. इतना ही नहीं उन्होंने शहर के लोगों को किसी भी स्थिति में नाला में कचड़ा,पन्नी,प्लास्टिक का बोतल नहीं फेंकने का आग्रह किया.
नप कार्यालय में लगेगा ताला, होगा आंदोलन . गिलेशन बाजार के व्यवसायियों ने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर गिलेशन बाजार को सही नहीं किया गया तो उसके बाद हमलोग नगरपरिषद कार्यालय में ताला बंद कर कार्यालय परिसर सहित नगर के मुख्य जगहों सरकारी कार्यालयों के गेट पर गिलेशन बाजार से गंदगी को लाकर जमा कर देंगे. ताकि सफाई से जुड़े सभी लोगों को पता चले कि बदबू क्या होता है. इससे पूर्व मुख्य पार्षद ने भी शहर में साफ सफाइ नहीं होने को लेकर नाराजगी जताते हुए बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर सफाई कार्य को बेहतर बनाने का पत्र भेजा था.
यहां बता दें कि बीते करीब एक सप्ताह से अधिक समय से शहर में साफ सफाई का काम नहीं किया जा रहा है. जिस कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. शहर में दो जगहों पर लगने वाली इंद्रपूजा मेला
को लेकर जिले भर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.