बाढ़ राहत की सूची में गड़बड़ी, मधुबनी व शिवहर में हंगामा
झंझारपुर (मधुबनी) : बाढ़ राहत के लिए बनायी गयी सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने झंझारपुर अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ की.
सैंकड़ों की संख्या में आये महिला व पुरुषों ने दर्जनों कुर्सियां व टेबुल फैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हंगामे में महिला मदीना खातून, पंचायत के मुखिया रवींद्र ठाकुर, लोहना दक्षिणी के पैक्स अध्यक्ष श्रवण झा घायल हो गये. पिपरौलिया पंचायत के मुखिया का कहना था कि उनकी पंचायत बाढ़ग्रस्त है. लेकिन, सूची में कम लोगों को शामिल किया गया है. वहीं, सीओ कन्हैया लाल का कहना है कि 1500 लोगों की सूची सही है.
शिवहर : हंगामे में मुखिया, पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य घायल
शिवहर प्रखंड कार्यालय में भी कुर्सी, टेबल व कंप्यूटर तोड़े
शिवहर : शिवहर प्रखंड कार्यालय पर जिले के दाउद छपरा के ग्रामीणों ने हंगामा किया और कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस दौरान प्रखंड कर्मी सैयद माजिद हुसैन, नरर्सिंग राय, सिहासनी देवी घायल हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय को आग के हवाले भी करना चाहा. लेकिन, नरसिंह राय ने प्रदर्शनकारी की फेंकी गयी मशाल को बुझा दिया. ग्रामीण बाढ़ राहत सूची में नाम दर्ज नहीं किये जाने से आक्रोशित थे. इधर, एसडीओ ने कहा कि तोड़फोड़ करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.