मधेपुर : साइबर अपराधियों ने सीआइएसएफ पारा मिलिट्री में हवलदार पद पर कार्यरत तरडीहा गांव निवासी कृष्ण कुमार झा के खाते से एक लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिया़ घटना 2 जुलाई की बतायी गयी है़ घटना को लेकर कृष्ण कुमार झा ने मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने कहा है कि 2 जुलाई को मधेपुर के एटीएम से पैसा निकालने आये. लेकिन एटीएम में पैसा नहीं था़ फिर लक्ष्मीपुर चौक के भेजा रोड स्थित एटीएम से 20 हजार रूपये निकाला़ तीन जुलाई को पहले उनके खाते से 40 हजार की निकासी कर ली गयी.
उसी दिन फिर 85 हजार कुल एक लाख 25 हजार की निकासी कर ली गयी़ उन्होंने आशंका जतायी है कि पहले जिस एटीएम पर वह पैसा निकालने गये थे. वहां कुछ संदिग्ध लोग थे. बैंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रुपये का ट्रांसफर दरभंगा जिला के बेनीपुर स्टेट बैंक की शाखा में विशाल देवी के खाते में की गयी है. प्राथमिकी में विशाल देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है.