मधुबनी : सात निश्चय योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी किशोर कुमार, समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला कोर्डिनेटर उपस्थित थे.
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण एवं नल-जल योजना के क्रियान्वयन की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी. जिसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जियो टैंगिंग कार्य में तेजी लाने तथा ससमय भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया गया.
साथ ही भुगतान में डुप्लीकेसी नहीं हो इसको लेकर खाते की जांच कराने का निर्देश उन्होंने दिया. जानकारी देते हुए कहा गया कि जिले में अबतक लगभग 60 से 70 हजार डुप्लीकेट लाभुकों का डाटा अपलोड है. सभी डुप्लीकेट लाभुकों की जांच की जा रही है, उचित कारण सहित उनलोगों का डाटा डिलीट करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके कारण निर्धारित लक्ष्य को भी प्राप्त करने में समस्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि कलुआही एवं पंडौल प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि गरीब तबके तथा महादलित टोलों में शौचालय का निर्माण कार्य में त्वरित गति से कार्य नहीं किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर शत-प्रतिशत घरों में शौचालय बनवाने का निदेश दिया.
इसके साथ ही ग्राम परिवहन योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के प्रगति पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर अनावश्यक भीड़ उपस्थित नहीं हो इसके लिए पहल करने को कहा गया. जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पेयजल की समस्या को देखते हुए नल-जल से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने तथा क्षेत्र भ्रमण करने एवं निश्चय साफ्ट एप्प पर डाटा ससमय अपलोड करने का निदेश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड से स्थानांतरित सभी इंदिरा आवास सहायकों को शीघ्र विरमित करने का निदेश दिया.