मधुबनी . स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 13 विशेषज्ञ चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. इसमें सदर अस्पताल में चार चिकित्स व अनुमंडलीय अस्पतालों, सीएचसी एवं पीएचसी में 9 चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अक्टूबर को जारी अधिसूचना अनुसार जिले में 13 विशेषज्ञ चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. इसमें सदर अस्पताल के एसएनसीयू में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदन कुमार मिश्रा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पूजा कुमारी, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. प्रियंका कुमारी एवं एनेस्थेटिस्ट डॉ. राजीव रंजन सिंह शामिल हैं. इसके अलावे अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार यादव, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में जेनरल मेडिकल आफिसर डॉ. कामरान आलम एवं एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार झा, अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में एनेस्थेटिस्ट डॉ. शहाब सकीब, अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में जेनरल मेडिकल आफिसर डॉ. अवधेश कुमार, पीएचसी बेनीपट्टी में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रंधीर कुमार मिश्रा, पीएचसी अंधराठाढ़ी में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. फतेहउल्लाह अंसारी, सीएचसी बासोपट्टी में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशांत कुमार सिंह एवं सीएचसी बाबूबरही में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सफी अहमद को पदस्थापित किया गया है. चिकित्सकों के पदस्थापित होने के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या 55 हो गयी है. सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 13 विशेषज्ञ चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों के योगदान के बाद स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी होगी. एनेस्थेटिस्ट की कमी से जूझ रहे सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में एनेस्थेटिस्ट को पदस्थापित किया गया है. एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक के नियुक्ति के बाद सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में सी सेक्शन सहित अन्य सर्जरी में बढ़ोतरी होगी. विदित हो कि एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल में सिजेरियन में कमी आई है. वहीं अब अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में भी सिजेरियन शुरू होगा.नव पदस्थापित चिकित्सकों द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान के बाद सभी चिकित्सकों को अपने अपने पदस्थापित संस्थानों में योगदान के लिए भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

