झंझारपुर : वर्ष 2014 में लापता शबनम आरा के मामले में सीबीआई की टीम गुरुवार को झंझारपुर पहुंची. यहां पर टीम वार्ड नंबर 11 स्थित लंगरा चौक स्थित शबनम के शव की तलाश में उसकी ससुराल के घर की खुदाई की. इस दौरान शबनम आरा के पति मो. फिरोज के पिता मो. कयूम व एक महिला भी मौजूद थी. पहले तो परिजनों ने घर की खुदाई करने का विरोध किया. लेकिन टीम ने हाइकोर्ट के आदेश का हवाला दिया, तो वे मान गये. इसके बाद कई जगहों पर एक साथ खुदाई शुरू की गयी.
Advertisement
शबनम के शव की तलाश में घर और परिसर में शुरू हुई खुदाई
झंझारपुर : वर्ष 2014 में लापता शबनम आरा के मामले में सीबीआई की टीम गुरुवार को झंझारपुर पहुंची. यहां पर टीम वार्ड नंबर 11 स्थित लंगरा चौक स्थित शबनम के शव की तलाश में उसकी ससुराल के घर की खुदाई की. इस दौरान शबनम आरा के पति मो. फिरोज के पिता मो. कयूम व एक […]
दंडाधिकारी झंझारपुर अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव व झंझारपुर पुलिस की देखरेख व सीबीआई एससीबी पटना के एसपी देवेंद्र सिंह ने नेतृत्व में सुबह 11 बजे से खुदाई शुरू हुई. खुदाई का कार्य नगर पंचायत के जेई दीपक कुमार के संरक्षण में नगर पंचायत के मजदूरों ने की. पहले मो. फिरोज के मकान के अंदर की खुदाई की गयी. इसके बाद मकान के परिसर की कई जगहों पर जेसीबी से खुदाई हुई.
घर पर जुटी सैकड़ों की भीड़
खुदाई के दौरान सीबीआई की टीम ने किसी भी प्रकार का बयान देने से साफ इंकार कर दिया. साथ ही मीडिया कर्मियों के अंदर प्रवेश पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी, जिससे अंदर की गतिविधियों की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि देर शाम तक घर की खुदाई जारी थी. वहीं, परिसर में भी दो-तीन जगहों पर जेसीबी से खुदाई की गयी. पर परिसर में कहीं भी शबनम का शव नहीं मिला. इधर, घर की खुदाई की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग घर के बाहर जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement