झंझारपुर : चनौरागंज पंचायत के चनौरागोठ पंचायत में दो लड़कियों के बाल मुड़वाने के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. मामला दर्ज होते ही इसमें शामिल लोगों ने दोनों लड़की का घेराव भी किया.
Advertisement
लड़की की चोटी काटे जाने की जांच के बाद कार्रवाई: डीएसपी
झंझारपुर : चनौरागंज पंचायत के चनौरागोठ पंचायत में दो लड़कियों के बाल मुड़वाने के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. मामला दर्ज होते ही इसमें शामिल लोगों ने दोनों लड़की का घेराव भी किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है़ पीड़ित […]
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है़ पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस से संरक्षण देने की मांग की है़ बाल मुड़ने से मना करने पर एक लड़की के भाई जख्मी हालत में अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है. पीडि़त एक लड़की के पिता ने थाने को दिये आवेदन में चनौरगोठ के ही अली असगर, मासूम शाह, अली हसन शाह, फुले शाह, सलाउद्दीन शाह, साबिर शाह, लालू शाह, फिरोज शाह, अफरोज शाह जहूर शाह, तबारक साह, मोजिम शाह को नामजद किया है.
पीड़ित लड़कियों ने बताया है कि उसे पंचायत में बुलाकर जबरन अंगूठे का निशान लिया गया़ अंगूठे का निशान लेने के बाद भी एक लड़की की चोटी काट दी गई. दूसरे का आंशिक रूप से बाल काट दिया गया. भाई के साथ भी पंचायत के लोगों ने मारपीट की. लड़कियों का कहना है कि गांव के ही दो युवक अली असगर एवं मासूम साह छेड़खानी भी करने लगे. पंचायत का नेतृत्व कर रहे मो़ मजूर साह ने कहा कि दोनों लड़की को कलमबाग में गांव के ही रंजीत सदाय एवं मुखिया शुभकला देवी के चालक के साथ मो़ मासूम एवं अली असगर ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था.
जिसके बाद पिता को सूचना दी गई. पिता के आने के बाद पंचायत में उक्त दोनों लड़की का बाल मुंडवाने अथवा दो लाख बतौर जुर्माना देने का फरमान सुनाया गया़ इस बावत डीएसपी अमित शरण ने कहा कि तनाव पर पुलिस की नजर बनी हुई है़ मामले की जांच की जा रही है़ पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement