13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधवापुर में बैकलॉग पर बहाल 39 शिक्षकों पर निलामपत्रवाद दायर

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बैक लॉग पर बहाल शिक्षकों को फर्जी तरीके से योगदान कराने के मामले में डीएम के आदेश पर गठित कमेटी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दिया है. इस रिपोर्ट के बाद अब अवैध शिक्षक में हड़कंप मचा है. इस रिपोर्ट के बाद फर्जी शिक्षकों […]

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बैक लॉग पर बहाल शिक्षकों को फर्जी तरीके से योगदान कराने के मामले में डीएम के आदेश पर गठित कमेटी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दिया है. इस रिपोर्ट के बाद अब अवैध शिक्षक में हड़कंप मचा है. इस रिपोर्ट के बाद फर्जी शिक्षकों से राशि वसूली के लिये निलाम पत्र वाद दायर कर दिया गया है. इस फर्जी बहाली मामले में एक विधायक के परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं.

एचएम से पूछा गया था स्पष्टीकरण: इससे पूर्व डीपीओ स्थापना द्वारा 27 मार्च को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया था. विभाग ने संबंधित एचएम से पूछा था कि इन शिक्षकों का विद्यालय में किस पत्र के आधार पर योगदान कराया गया. साथ ही संबंधित शिक्षक के पिता-पति के नाम सहित आवासीय पता भी देने को भी कहा गया था. विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों को इसमें कथित रूप से मिलीभगत समझा जायेगा.
विभाग ने कहा है कि ऐसा समझा जायेगा कि नामांकित सभी शिक्षकों के कार्यरत रहने के संबंध में फर्जी तरीके से योगदान कराने तथा लोक निधि के गबन करवाने में सहयोग देने के आरोप में नियम संगत कारवाई की जायेगी. इस आदेश के बाद कई शिक्षकों ने संबंधित विभाग को जानकारी उपलब्ध करा दिया है. पर अब भी कइ एचएम ने जानकारी नहीं उपलब्ध कराया है. ऐसे में अब इन शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. संबंधित कथित फर्जी शिक्षकों के बैंक खाते के माध्यम से भी इनका पता ढूंढा गया.
डीपीओ स्थापना ने कहा है कि किसी भी सूरत में फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा. इसकी जांच सभी प्रखंडों में करायी जायेगी. इस आदेश के बाद गलत तरीके से योगदान कराने वाले एचएम व फर्जी तरीके से बहाल हुए शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग अब गलत तरीके से नियोजित होकर पैसे उठाने वाले शिक्षकों से पैसे वसूल के लिये निलाम पत्र वाद भी दायर करने की प्रक्रिया इसी सप्ताह में शुरू होने वाली है.
चुनाव को लेकर कार्रवाई में लगा समय
इस संबंध में शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कार्रवाई पहले ही हो जाना था. चुनाव कार्य को लेकर समय लगा. जल्द ही अन्य पर कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें