Advertisement
मधुबनी में दुल्हन ने दिखाया साहस, शराब के नशे में दूल्हे को झूमता देख लड़की ने किया शादी से इनकार
रामपट्टी (मधुबनी) : मधुबनी जिले के राजनगर थाने के रघुवीरचक उत्तरी गांव में दूल्हे को शराब के नशे में देख कर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. दूल्हे को जयमाला के लिए वाहन से उतार कर स्टेज पर चढ़ाया गया तो वह नशे में झूम रहा था. यह देखकर कर लड़की ने इससे शादी […]
रामपट्टी (मधुबनी) : मधुबनी जिले के राजनगर थाने के रघुवीरचक उत्तरी गांव में दूल्हे को शराब के नशे में देख कर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. दूल्हे को जयमाला के लिए वाहन से उतार कर स्टेज पर चढ़ाया गया तो वह नशे में झूम रहा था.
यह देखकर कर लड़की ने इससे शादी नहीं करने का निर्णय लिया. रघुवीर चक उत्तरी गांव में शत्रुघ्न राम की बेटी राधा कुमारी की शादी रविवार को सकरी ब्रह्मपुर गांव निवासी चंद्र राम के बेटे सुमन कुमार से होनी थी.
तय समय से बरात दरवाजे पर पहुंची. शुरुआती रस्म के बाद जब जयमाल का समय आया तो दुल्हे को वाहन से उतारा गया. इसी दौरान लड़का लड़खड़ाते कदमों से किसी प्रकार अपने भाई का सहारा लेकर स्टेज तक पहुंचा.
राधा भी अपने परिवार की महिलाओं व सखियों संग हाथ में माला लिये पहुंची. जैसे ही जयमाल के लिए दुल्हे को कुर्सी से उठाया गया, राधा ने दुल्हा को शराब के नशे में झूमते देखा. वह गाली गलौज भी कर रहा था. यह देख राधा ने तुरंत शादी से इन्कार कर दिया और स्टेज से नीचे उतर गयी.
बरात का किया स्वागत, दूल्हे के परिवार को बनाया बंधक
राधा के परिजनों ने शादी में आये करीब 125 बरातियों का भरपूर स्वागत किया. उन्हें खाना खिलाया व आदर के साथ अपने दरवाजे से विदा किया.
लेकिन, दूल्हा बने सुमन, उसके पिता व भाई को रोक लिया. इन लोगों ने शादी में हुए खर्च की भरपाई दूल्हे के परिवार से करने को कहा. इस बात को लेकर सोमवार की देर शाम तक पंचायत होती रही. पंचायत में दोनों पक्षों से लोग मौजूद थे. इस संबंध में महिनाथपुर पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने बताया कि किसी भी रूप में शराब पीना सही नहीं है. राधा पर पंचायत को गर्व है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement