कोसी फीडर की बिजली को चालू करने में हु्ई परेशानी
आंधी से घर का एस्बेस्ट्स गिरने सेदो लोग घायल
किसानों पर लगातर पड़ रही प्राकृतिक मार, घर गिरने से महिला चोटिल
आम और लीची के अलावा मक्का व गेहूं
की फसल बर्बाद
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग जहां थे वहीं बचने की कोशिश में जुट गये. आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली का तार टूट गया व इंश्यूलेटर भी पंक्चर हो गया. जिससे घंटो लाइन बाधित रही. अंधेरे में लोगों को रहना पड़ा.
डीएम आवास के नजदीक टूटा तार.
तूफान के कारण कोतवाली चौक से डीएम आवास तक 11 हजार केवी का तार टूट गया. वहीं रामचौक के नजदीक जंफर जल गया. इसके अलावा तीन जगहों पर इंश्यूलेटर भी पंचर हो गया. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार, कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि जैसे ही आंधी तूफान कम हुआ, चार मिस्त्री के साथ पहले शहर में तहकीकात किया गया. शहर में कोतवाली चौक से डीएम आवास तक 11 केवी का तार टूटा जिसे सही किया गया. पर लाईन चालू करते ही रामचौक के नजदीक इंश्यूलेटर पंचर हो गया. उसको सही कर सबसे पहले इमेरजेंसी फीडर का लाइन चालू किया गया. सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि चकदह ग्रिड में कई जगह तार टूट गया था. वही दो जगह इश्यूलेटर पंचर हो गया. चकदह मुसहरी के नजदीक तार पर बांस गिर जाने के कारण मुसहरी के नजदीक रात में जेसीवी से पर को हटाया गया. जिसके बाद इलाके का लाइन चालू किया गया. सहायक अभियंता ने बताया कि तीन घंटे में शहर के तीन फीडर के लाइन को चालू कर दिया गया.
सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कोसी फीडर के लाइन को चालू कराने में काफी परेशानी हुई.श्री कुमार ने बताया कि कोसी फीडर का दूरी सबसे ज्यादा होने के कारण रात के समय पेट्रोलिंग करने में परेशानी हुई. जिस वजह से इस फीडर का लाइन कुछ इलाका में ही चालू हो पाया. कोसी फीडर में जितवारपुर, लहरियागंज, भगतसिंह कॉलोनी, बुबना कॉलोनी सहित अन्य कई जगह पर इंश्यूलेटर पंचर हो गया. जिस कारण उस इलाके का लाइन रात में चालू नही किया गया.
इधर, शाम में आंधी व पानी से बचने के लिए लोग जहां जगह मिला वहीं रुक गये. इस क्रम में एक किताब दुकानदार टीन गिरने से बुरी तरह घायल हो गया. घायल संजीब कुमार झा गुड्डू को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल श्री झा ने बताया कि गंगासागर चौक पर किताब का दुकान है, शाम के समय किताब के दुकान से गोदाम में ग्राहक के लिये एक किताब लाने गये. इसी बीच भयानक आंधी आ गयी. वे भाग कर जैसे ही दुकान पर जाने लगे, इसी बीच कही से टीन उड़कर आया उसके बाद क्या हुआ वे नहीं समझ पाये. घायल गुड्डू के पिता ने बताया कि रात में एक अज्ञात व्यक्ति का फ़ोन आया और कहा कि आपका लड़का अस्पताल में भर्ती है. घायल गुड्डू को माथे पर गहरा जख्म था चिकित्सक राजीव रंजन ने बताया कि 23 टांका लगाया गया है.
आम व लीची की फसल को नुकसान
रामपट्टी. पिछले दो सप्ताह से बदल रहे मौसम से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार की शाम अचानक आयी आंधी और तूफान से फूस के कई घर गिर गये. रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही. लोग गर्मी से बेहाल रहे. तेज आंधी और बारिश से किसान को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. खेत में लगे गेहूं के फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. तेज आंधी से रामपट्टी पेट्रोल पंप के निकट बिजली का पोल टूट कर गिर गया. लेकिन विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने से लोग रात भर गर्मी से बेहाल रहे. वहीं कैथाही पंचायत के मो़ जाहिद का घर भी गिर गया. घर के लोग किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकल सके. घर गिरने से मोमिना खातून को चोट भी आयी. इस संबंध में मुखिया ज्योति कुमारी ने कहा कि प्रखंड महकमा को घटना से अवगत कराया गया है. तत्काल गृहस्वामी को सहायता राशि भी उपलब्ध करायी गई है. बिजली बहाल नहीं होने से लोगों में आक्रोश भी गहराने लगा है.
गेहूं की फसल बर्बाद
झंझारपुर. अचानक बिजली की तेज कड़क के साथ मंगलवार की देर शाम आई आंधी से रबी फसल को नुकसान हुआ है. खेतों में लगे गेहूं का फसल भी बर्बाद हुआ है. आंधी व पानी के कारण कई बिजली के पोल भी टूट गये जिससे रात भर लोगों को बिजली नहीं मिल सकी. प्रखंड क्षेत्र के रैयाम पूर्वी पंचायत के पट्टीटोल गांव में बज्रपात होने से दो मवेशी घर में आग लग गई. बज्रपात और आग के कारण घूरन झा का एक गाय और एक बाछी की मौत हो गई. घटना को लेकर सीओ ने हल्का कर्मचारी को जांच के आदेश दिया है.
लौकही के कई घर गिरे
लौकही. क्षेत्र में मंगलवार की शाम आई आंधी-तूफान के साथ शुरू हुई बारिश से कई घरों को नुकसान हुआ है. तेज हवा के कारण कई पेड़ और बिजली का खंभा भी गिर गया. जिससे बिजली आपूर्ति रात भर बाधित रही. तेज आंधी और बारिश से फसल को भी नुकसान पहुंचा है. खेत में लगे गेंहू, मक्का, दलहन, आम व लीची के फसलों को काफी नुकसान हुआ है. एक ओर दिन में जहां लोग गर्मी से परेशान रहे, वहीं शाम होते ही तेज आंधी और बारिश से लागों को गर्मी से तो निजात मिला. लेकिन कई घरों और फसल को नुकसान हुआ है. अचानक बदल रहे मौसम से सर्दी, जुकाम, बुखार व दस्त जैसी बीमारियों से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.
किसानों की बढ़ी चिंता
अंधराठाढ़ी़. पिछले दो सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान परेशान है़ बेमौसम बरसात में फसल को बचाने की चिंता सताने लगी है. बीते मंगलवार की देर शाम आयी आंधी, तूफान व बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया़ इससे सर्वाधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. बारिश से खेत में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है़ सब्जी कि खेती तो पूरी तरह से बर्बाद होने की बात कही जा रही है़ तेज आंधी से दर्जनों फूस के घरों को नुकसान हुआ है़