24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंटी को छोड़ उसके भाई को पकड़ लायी पुलिस

मधुबनी : जिले के पुलिस की लापरवाही का एक से बढकर एक कारनामा सामने आ रहा है. कभी महीनों तक न्यायालय में केस डायरी नहीं भेजा जाता तो कभी समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जाता. अब नया ताजा मामला ऐसा आ गया है जिसने तो पुलिस के कार्यशैली पर ही सवालिया निशान उठा […]

मधुबनी : जिले के पुलिस की लापरवाही का एक से बढकर एक कारनामा सामने आ रहा है. कभी महीनों तक न्यायालय में केस डायरी नहीं भेजा जाता तो कभी समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जाता. अब नया ताजा मामला ऐसा आ गया है जिसने तो पुलिस के कार्यशैली पर ही सवालिया निशान उठा दिया है.

बासोपट्टी पुलिस की लापरवाही उस समय प्रकाश में आयी. जब एक मामले में बासोपट्टी थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त सलिक कामति की जगह उसके भाई मल्लिक कामति को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए एसडीजेएम गौतम कुमार यादव के न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस करते हुए बासोपट्टी थानाध्यक्ष से सात दिनों के अंदर जवाब देने का आदेश जारी किया है.
क्या है मामला. प्राप्त जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवासी आरोपी सलिक कामति पर गांव के ही पीड़िता द्वारा घर में घुस कर दुष्कर्म करने के प्रयास करने व मारपीट कर लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
कोर्ट द्वारा जारी हुआ था गैरजमानतीय वारंट. उक्त मामले को लेकर एसडीजेएम कोर्ट में उक्त आरोपी के उपर संज्ञान लिया गया था. लेकिन संज्ञान के बाद सम्मन के बावजूद भी आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था. इसके बाद न्यायालय द्वारा अभियुक्त सलिक कामति के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. लेकिन बासोपट्टी थानाध्यक्ष द्वारा उक्त वारंट के तामिला सलिक कामति की जगह 28 फरवरी की रात बारह बजे उसके बड़े भाई मलिक कामति को गिरफ्तार कर ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान मलिक कामति बार बार पुलिस को यह कहता रहा कि वह सलिक कामति नहीं है.
उसके उपर किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं है. पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी. हाथ में हथकड़ी लगा दिया. एक मार्च को दो चौकिदार के साथ रिमांड के लिए मधुबनी एसडीजेएम गौतम कुमार यादव के न्यायालय में भेज दिया. तत्काल न्यायालय द्वारा मलिक कामति को हथकड़ी खोलने का आदेश देते हुए. बासोपट्टी थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें