Advertisement
बिहार : सड़क हादसे में घायल की मौत पर फूटा आक्रोश, थाने में तोड़फोड़, पुलिस को पीटा
डीएम के वाहन को किया क्षतिग्रस्त थाने में जब्त वाहनों को भी फूंका एक पुलिस कर्मी घायल, थानाप्रभारी के साथ भी की हाथापाई राजनगर (मधुबनी) : बीते तीन मार्च को सड़क हादसे में महिला की मौत एवं घायल रंजीत ठाकुर की इलाज के क्रम में रविवार को मौत हो जाने से चिचरी सहित आसपास के […]
डीएम के वाहन को किया क्षतिग्रस्त थाने में जब्त वाहनों को भी फूंका
एक पुलिस कर्मी घायल, थानाप्रभारी के साथ भी की हाथापाई
राजनगर (मधुबनी) : बीते तीन मार्च को सड़क हादसे में महिला की मौत एवं घायल रंजीत ठाकुर की इलाज के क्रम में रविवार को मौत हो जाने से चिचरी सहित आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. उग्र लोगों ने राजनगर थाने को घेर लिया. थाने में जमकर तोड़फोड़ की गयी.
थाने में जब्त वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. आक्रोशित लोगों को समझाने आये जिलाधिकारी के वाहन को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. रोड़ेबाजी में पुिलस का जवान उदय कुमार घायल हो गया. थानाप्रभारी रूपक रंजन के साथ हाथापाई की गयी. पुलिस को लोगों को शांत करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद राजनगर थाने को लोगों ने चारों ओर से घेर लिया. सैकड़ों की संख्या में आये महिला पुरुष हाथों में लाठी, डंडे, रोड़ा लेकर थाने पर बवाल करने लगे. उपद्रवियों ने कुर्सियों को तोड़ दिया.
स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान, पूर्व विधायक रामअवतार पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी लोगों को समझाने आये. उन्हें निराशा हाथ लगी. बाद में मौके पर पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी दीपक बरनवाल, डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने लोगों को समझाने की पहल शुरू की. लोग इतने आक्रोशित थे कि कोई किसी की बात नहीं सुन रहा था.
भीड़ ने जगह जगह जाम की सड़क
पूरे राजनगर क्षेत्र में सात-आठ जगहों पर लोगों ने सड़क जाम कर दी. उपद्रवी महिला-पुरुष सुबह से ही सड़क पर उतर गये. हाथों में झाडू, बेलन, मिट्टी के बरतन, लाठी लेकर प्रदर्शन करने लगे. सड़कों को कहीं बांस-बल्ला, तो कहीं टायर जला कर जाम कर दिया गया. लोगों ने ललमनिया थाने के चालक को मारपीट कर भगा दिया गया और जीप को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
थाना परिसर बना रणक्षेत्र
सोमवार को 11 बजे के बाद सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे थाना की ओर बढ़ने लगेे. लोगों ने थाने पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया. थाने की कुर्सियां तोड़ दी गयीं. जब्त वाहनों को भी जला दिया गया.
बाद में मृतक के परिजन को आठ लाख रुपये का चेक, अन्य सरकारी लाभ, जिस वाहन से ठोकर में रंजीत ठाकुर व उनकी पत्नी की मौत हुई थी, उस वाहन मालिक को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को डीएम ने माना इसके बाद भी लोग शांत नहीं हो रहे थे. घंटों मशक्कत के बाद लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement