खजौली . गुप्त सूचना पर मंगलवार को एसआई लोकेश कुमार ने थाना क्षेत्र की महुआ गांव स्थित आम के बगीचा से प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर रखे 105 बोतल देसी नेपाली शराब जब्त कर थाना पर लाया. एसआई लोकेश कुमार ने कहा कि पुलिस वाहन ज्यों ही स्थल पर पहुंची, शराब फरार हो गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि फरार शराब तस्कर को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

