11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में विश्व हॉस्पिस और पैलिएटिव केयर दिवस मनाया

सदर अस्पताल में विश्व हॉस्पिस और पैलिएटिव केयर दिवस मनाया

मधेपुरा. सदर अस्पताल में शनिवार को विश्व हॉस्पिस और पैलिएटिव केयर दिवस मनाया गया. मौके पर अस्पताल के सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सचिन, डाॅ रंजना भगत, डाॅ एलिना, डाॅ सुप्रिया, दीपक,गौरव, प्रिया एवं मरीजों के परिजन शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ सचिन ने की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गंभीर रूप से बीमार और जीवन के अंतिम चरण में पहुंचे मरीजों को मिलने वाली पैलिएटिव केयर सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था. उन्होंने कहा कि पैलिएटिव केयर एक महत्वपूर्ण सेवा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है, विशेष रूप से तब, जब उनके उपचार की संभावना कम हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की देखभाल से मरीजों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सहयोग मिलता है, जो उन्हें और उनके परिवार को कठिन समय में मजबूती प्रदान करता है. इन मरीजों के लिए है बेहद कारगर कैंसर- जिन लोगों के ब्रेन, आंत, बोन सहित ऐसी जगह कैंसर है, जिसका इलाज संभव नहीं है या वह स्टेज चार तक पहुंच चुका है. साथ ही डॉक्टर्स भी जबाव दे चुके होते हैं, उस स्थिति में यह कारगर है. हर्ट- जिन मरीजों का हर्ट कम काम करता है और डॉक्टर्स गिनी-चुनी दवाइयां देने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बताते. लिवर व किडनी- जिनके ये आर्गन खराब हो चुके और अन्य बीमारी की वजह से इलाज संभव नहीं है. ऑर्थो- आर्थराइटिस सहित अन्य ऐसी बीमारियां, जिनके लिए डॉक्टर्स मना कर चुके होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel