सिंहेश्वर. पुलिस ने एक वारंटी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कहार टोला निवासी कैलाश राम के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था, जिसके आलोक में पुलिस ने यह गिरफ्तारी की. इसके अतिरिक्त, एक अन्य मामले के अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी एक प्राथमिकी के आधार पर की गयी, जिसे केटावन वार्ड चार निवासी मीना देवी ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. मीना देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि सभी आरोपियों ने एक मत होकर उनके घर में आग लगा दी थी. इसी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने केटावन निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

