कुमारखंड.श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवारा पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी रंजन राज उर्फ श्याम के घर में बिजली की शाॅर्ट सर्किट से आग लगी गयी, जिससे एक गाय समेत बछड़ा, पांच बकरी झुलस गयी. वहीं लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया फारूक अंसारी पहुंचे. पीड़ित ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण एवं अंचलाधिकारी कुमारी आकांक्षा को दी. सूचना पाते ही सीओ ने राजस्व कर्मचारी भोला कुमार को भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

