पुरैनी. पुरैनी थाना की पुलिस ने दो युवकों को एक अवैध हथियार व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी देते पुरैनी के थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मकदमपुर पंचायत में दो युवक हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी दौरान वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर छापेमारी की गयी. पुलिस बल को देखकर दो युवक भागने लगे, जिसे संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक की पहचान सुजीत कुमार उम्र 19 वर्ष, पेसर रमन मेहता, संतोष कुमार उम्र 26 वर्ष दोनों साकिन मकदमपुर कोरचक्का वार्ड चार बताया गया. सुजीत कुमार से पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी संतोष को हथियार व कारतूस छुपा कर रखने के लिए दिया है. इस दौरान पड़ोसी के आवासीय घर की तलाशी ली गयी तो कोने में टंगे हुए प्लास्टिक के लाल थैली में कपड़ा में छुपा कर रखा हुआ देसी कट्टा बरामद हुआ और अनलोड करने पर एक कारतूस पाया गया. दोनों ही युवकों को थाना पर लाकर कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी व न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

