आलमनगर. रतवारा थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को पांच लीटर चुलाई शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष साजन पासवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रतवारा बाजार के पास पुल के समीप से एक व्यक्ति शराब लेकर गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने खापुर, वार्ड नंबर. 10 निवासी इंदल सिंह के पुत्र नीतीश कुमार को पकड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

