धान, केला, बैंगन व मिर्ची की फसल को भारी नुकसान, किसानों में निराशा
प्रशासन ने शुरू किया सर्वेक्षण, आठ घर पूर्ण क्षतिग्रस्त घोषित
उदाकिशुनगंज. अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को आयी तेज हवा व बारिश ने लोगों की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई इलाकों में जहां लोगों के घरों में पानी घुस गया, वहीं तेज हवा से चदरे व फूस के घर उड़ गये. खासकर जौतेली पंचायत के रहुआ गांव में 69 घर, दुकान व गुहाल पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने बताया कि रहुआ गांव में नुकसान का आकलन करने के लिए कर्मचारी भेजे गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में जानमाल की क्षति नहीं हुई है, आठ घरों को पूर्ण क्षति व अन्य को आंशिक क्षति की सूचना है. पीड़ितों की सूची तैयार की जा रही है. रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि राहत की प्रक्रिया शुरू की जा सके. तेज आंधी-बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. धान व केले की फसल बर्बाद हो गयी है, वहीं जलजमाव के कारण बैंगन व मिर्ची की फसल के भी नष्ट होने की आशंका है. इससे किसानों में गहरी निराशा है. वे इस प्राकृतिक आपदा को आफत मानते हुए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी किसान सलाहकारों को नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार तक सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी, जिससे फसलों को हुए वास्तविक नुकसान का आंकलन सामने आ सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

