15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय संविधान में स्नातक एमएलसी का है बड़ा योगदान- राष्ट्रीय अध्यक्ष

भारतीय संविधान में स्नातक एमएलसी का है बड़ा योगदान- राष्ट्रीय अध्यक्ष

मधेपुरा. प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का कोशी स्नातक स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी को चुनाव लड़ाया जाय. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान में स्नातक एमएलसी का बड़ा योगदान है. शिक्षित बेरोजगारों व स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त किये बहुत सारे लोग जो सरकारी सेवा व अन्य व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. उनकी आवाज सदन में उठाने की अच्छी व्यवस्था है. अभी तक जो लोग इस पद पर आये हैं. उन्होंने मजबूती से आवाज उठाने का कार्य नहीं किया है. इसलिए इस बार जोर-शोर से वोटर बनाने व मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी प्रारंभ किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 14 जिलों में एक लाख 50 हजार वोटर बनाने का लक्ष्य दिया है. मधेपुरा सामाजिक न्याय का धरती रहा है यहां भूपेंद्र नारायण मंडल बाबू, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल बाबू, कृति नारायण यादव बाबू, चुल्हाय बाबू जैसे कई सामाजिक हस्ती यही से तालुकात रखते हैं. इसलिये मधेपुरा की धरती से इस आवाज को बुलंद किया जा रहा है. मौके पर अनूप, प्रभाकर, प्रदीप, रिंकू, प्रेमलता, हरीकिशोर भारद्वाज, खुर्शीद खान, डॉ जफर पियामी, मोहम्मद वालीउल्लाह, धर्मेंद्र, चिरामनी प्रसाद यादव, चंद्रिका यादव, निक्कू नीरज, आचार्य रघुनंदन शास्त्री, नकुल प्रसाद यादव, रंजन, सुनील, पांडे, अशोक व मधेपुरा जिलाध्यक्ष किशोर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel