चौसा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामले में चार अभियुक्तों को चौसा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट में एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त चौसा बाजार निवासी सबुल साह लहेरी के पुत्र राजू साह, लौआलगान निवासी ब्रह्मदेव शर्मा के पुत्र कमल शर्मा, राजेंद्र सिंह के पुत्र सुभाष सिंह, आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे रसलपुर धुरिया के रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

