पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खैरहो से रावण दहन का कार्यक्रम देखकर लौट रहे एक बुजुर्ग की नहर में डूबने से मौत हो गयी, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत अंतर्गत तिरासी गांव निवासी 60 वर्षीय जयप्रकाश महतो के रूप में हुई. परिजनों ने कहा कि नहर के रास्ते लौट रहे थे. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गये, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचन अंचल अधिकारी विद्यानंद झा, थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, कडामा पुलिस कैंप प्रभारी मनोज तिवारी को दी. इस दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर सीओ ने जांच उपरांत सरकारी आपदा मद् की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

