15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार की सड़कों पर किसी प्रकार की नहीं लगायें दुकान

बाजार की सड़कों पर किसी प्रकार की नहीं लगायें दुकान

पुरैनी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व संचालन का काम उपाध्यक्ष रौशन कुशवाहा ने किया. सदस्यों ने अतिक्रमणकारियों को बाजार में सड़क पर किसी भी प्रकार का दुकान न लगाने का निर्देश दिया. साथ ही हाट के समय में बाजार की मुख्य सड़क को वन वे करने, बाजार में निर्माणाधीन सड़क को जल्द पूर्ण करने पर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान मनरेगा, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों व उनके प्रतिनिधियों से लोगों की समस्याओं को बताकर उनके निष्पादन को कहा गया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बीस सूत्री कमेटी के तमाम सदस्यों से यह भी आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना है. इस दौरान आचार संहिता का सही तरीके से पालन हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाय. इस दौरान सदस्यों ने यह भी मुद्दा उठाया कि गत बैठकों में जो भी समस्या हमलोगों के द्वारा उठायी जाती है उसे अगले बैठक की प्रोसिडिंग में नहीं लिया जाता है. इस पर विशेष ध्यान रखा जाय. मौके पर प्रमुख रेखा पंडित, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ विद्यानंद झा, थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियदर्शी प्रमोद, मनोज सिंह, राकेश कुमार उर्फ निर्मल ठाकुर, मनोज सिंह कुशवाहा, अनिता गुप्ता, विजय सिंह, सुबोध सिंह, मुन्ना पंडित, शंभू भगत, चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार, बिजली विभाग कनीय अभियंता मुकेश कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजा प्रताप कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार, वरीय लिपिक मिथिलेश कुमार, साधनसेवी सचिन कुमार, बैंक पीओ प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel