-सदर थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति बैठक- -असमाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनिक नजर :एएसपी प्रवेंद्र भारती प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना परिसर में रविवार को सदर एसडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. वहीं बैठक का संचालन एएसपी प्रवेन्द्र भारती प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं सदर थाना प्रभारी विमलेन्दु कुमार ने किया. बैठक में प्रशासन ने होली पर्व को शांति व भाईचारे की के साथ पर्व मनाए. और सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह से आपत्तिजनक गाना नहीं बजाया जाना है. डीजे पर पूर्ण तरह प्रतिबंध लगाया गया है. शराबियों पर विशेष नजर रहेगी. इसको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सारी नियम व कानून बताया गया है. वही भीड़ नही लगाने का आदेश दिया गया है. वही सदर एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा की किसी भी तरह की असमाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली पर्व में पुलिस जवान वर्दी व बिना वर्दी के शराब तस्करो को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.उनको धर पकड़कर कर जेल भेजा जा रहा है. बैठक में उपस्थित एसआई स्नेहा, एसआई शुभांगी, श्याम देव ठाकुर, अरविंद यादव, सुनील सिंह, किशोर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, शौकत अली, रणवीर यादव, राहुल कुमार, शुभम बिरुली, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है