सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 पर गुरुवार की दोपहर दो बजे के आसपास कैदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सभी घायल पुलिसकर्मी का इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में किया जा रहा है. वे खतरे से बाहर हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर बाल कैदी को छोड़ कर कैदी वाहन लखीसराय लौट रहा था. निस्ता के पास चालक द्वारा संतुलन खो दिये जाने से एक स्कूली बस में पीछे से धक्का मार कर वाहन नीचे गड्ढे में लुढ़क गया.
इस दौरान वाहन पर सवार हवलदार उदय पासवान वाहन से फेंका कर दूर गिर पड़े. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. जबकि हवलदार हरेश बैठा के पैर व एएसआइ मो मजीमउद्दीन की छाती में चोट पहुंची है. वाहन चालक अनिल सिंह सुरक्षित हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार ने सभी जख्मी के इलाज के उपरांत स्थिति खतरे से बाहर बताया है.