12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिर कर गयी जवान की जान,मातम

दुखद . ट्रेन से उतरते समय जल्दबाजी के कारण पैर फिसला पलामू के जपला स्थित ऊपरी खुर्द गांव के थे निवासी, मधेपुरा में थी तैनाती साढू की बेटी की शादी में शरीक होने आ रहे थे घर, खुशी का माहौल हुआ गमगीन मधेपुरा/सासाराम : सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार की रात ट्रेन […]

दुखद . ट्रेन से उतरते समय जल्दबाजी के कारण पैर फिसला

पलामू के जपला स्थित ऊपरी खुर्द गांव के थे निवासी, मधेपुरा में थी तैनाती
साढू की बेटी की शादी में शरीक होने आ रहे थे घर, खुशी का माहौल हुआ गमगीन
मधेपुरा/सासाराम : सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार की रात ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण एक बीएमपी जवान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जा गिरा. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान झारखंड के पलामू जिला स्थित जपला (हुसैनाबाद) के ऊपरी खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र कुमार राम (38 वर्ष) के रूप में हुई. वीरेंद्र 14 बीएमपी बटालियन के जवान थे. फिलहाल, उनकी तैनाती बिहार के मधेपुरा जिले में थी. जानकारी के अनुसार, उक्त जवान गया से रोहतास के डेहरी जाने के लिए हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में सवार हुआ. रास्ते में उसे नींद लग गयी. ट्रेन सासाराम पहुंची,
तो जवान की नींद टूटी. इस बीच, ट्रेन प्लेटफाॅर्म से सरकने लगी. हड़बड़ी में उतरने के दौरान जवान का पैर फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने से उसकी मौत हो गयी. रेल पुलिस क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. उसके पॉकेट से मिले मोबाइल फ़ोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी.
उधर, पत्नी बबीता व दोनों बच्चे रामबाबू (12) व रानी (आठ) का रो-रोकर बुरा हाल है. श्री पासवान ने बताया कि परिजनों को प्लेटफाॅर्म पर गिरने से पैर टूटने की बात बतायी गयी है. अब उन्हें कैसे बताया जायेगा किवीरेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. दो बैग दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए कपड़े लेकर वीरेंद्र आ रहा था, घर में खुशी का माहौल था. सब कुछ एक पल में खत्म हो गया. पत्नी को अपना ‘लक’ कहता था. वर्ष 2000 में उसकी शादी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें