Advertisement
करोड़ों की लागत से बनेंगे पांच आरसीसी पुल : दिनेश
विधायक ने 80 लाख की लागत से बनी दो सड़कों का किया उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर : 80 लाख की लागत दो सड़क मुख्य-मंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत विश्व बैंक रोड से मिली होते हुए उत्क्रमित विद्यालय यादव टोला तक सड़क व मनरेगा योजना से विश्व बैंक रोड से नाथो यादव के घर तक सड़क का […]
विधायक ने 80 लाख की लागत से बनी दो सड़कों का किया उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर : 80 लाख की लागत दो सड़क मुख्य-मंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत विश्व बैंक रोड से मिली होते हुए उत्क्रमित विद्यालय यादव टोला तक सड़क व मनरेगा योजना से विश्व बैंक रोड से नाथो यादव के घर तक सड़क का विधायक दिनेश चंद्र यादव ने उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव व पीओ अभिषेक आनंद भी मौजूद थे. जय शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते विधायक ने कहा कि सिंगरोली सिटानाबाद में पावर सर्विस स्टेशन बनेंगे. पावर सर्विस स्टेशन बन जाने से हर घर बिजली पहुंचाने की योजना में सब स्टेशन सहायक होगा. वहां उन्होंने कहा कि 16 करोड़ की लागत से सकारा पहाड़पुर में पुल का निर्माण कार्य जारी है. विधायक ने कहा कि सौ की आबादी वाले टोला को भी सड़कों से जोड़ा जायेगा.
पुल नहीं रहने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए विधानसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ बनमा ईटहरी प्रखंड के सड़क मार्ग में पड़ने वाले पांच पुल के निर्माण की स्वीकृति करायी गयी है. करीब 23 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण कराया जायेगा. बेड़ी से कोसी बांध जाने वाली सड़क के भगदेवा ड्रेनेज पर 98 मीटर पुल का निर्माण 4 करोड़ 82 लाख व सिमरी बख्तियारपुर से सौर बाजार जाने वाले सड़क के बबजाना घाट पर 58 मीटर का पुल 3 करोड़ 83 लाख रुपया व सलखुआ प्रखंड के गोरदह धार के मुसरिया पर 58 मीटर पुल 4 करोड़ 62 लाख व गोरियार शर्मा टोला से कोशी बांध सड़क के ड्रेनेज पर 58 मीटर पुल 4 करोड़ 54 लाख व बनमा इटहरी प्रखंड के महारस धार में मुरली नाला 117 मीटर पुल 5 करोड़ 80 लाख की लागत से बनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा, मुखिया रामचंद्र मुखिया, मुन्ना भगत, जेडीयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, उप मुखिया मंजर इमाम, गरीब दास, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, धर्मवीर, धनंजय मंडल, पीआरएस सुशील कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिह, शबनम कुमारी, वीरेंद्र यादव, इंदल, संवेदक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement