जिले के थाना सहायक थाना व ओपी में भ्रष्टाचार उन्मूलन पखवाड़ा मनाया गया
Advertisement
वर्दीवालों ने ली भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ
जिले के थाना सहायक थाना व ओपी में भ्रष्टाचार उन्मूलन पखवाड़ा मनाया गया मधेपुरा/गम्हरिया/चौसा : जिले में भ्रष्टाचारा उन्मूलन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत जिले के विभिन्न थाना, सहायक थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी व जवान कार्यक्रम का आयोजन कर जिले में भ्रष्टाचार मिटाने का शपथ ली. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को […]
मधेपुरा/गम्हरिया/चौसा : जिले में भ्रष्टाचारा उन्मूलन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत जिले के विभिन्न थाना, सहायक थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी व जवान कार्यक्रम का आयोजन कर जिले में भ्रष्टाचार मिटाने का शपथ ली. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को विभागीय निर्देश प्राप्त हो गये हैं. भ्रष्टाचार उन्मूलन कार्यक्रम का श्रीगणेश श्रीगणेश जिले के चौसा व गम्हरिया थाना से किया गया. गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार, गम्हरिया थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का शपथ लिया.
इस दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी पुलिस कर्मी कभी किसी प्रकार का घुस नहीं लेंगे और न ही ऐसी कोई गलत काम करेंगे जिससे आम अवाम को परेशानी हो. मौके पर थानाध्यक्ष ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि घुस लेना और देना दोनों कानूनी अपराध है. ऐसा संकल्प लें कि न ही घुस लेंगे और न ही घुस देंगे. मौके पर गम्हरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी राम केवल राम, अरूण कुमार सिंह, नरेश प्रसाद यादव, रंजीत कुमार मिश्रा, रामप्रवेश शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे.
उधर, जिले के चौसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने शपथ ली. मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के लोक सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते है कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. हम यह प्रतिज्ञा भी करते है कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे. हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे.
हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनायेंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे. हम अपने कर्त्तव्य का पालन पूर्ण इमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करते रहेंगे. इस दौरान चौसा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान ने भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली.
जिले के सदर थाना, चौसा थाना, गम्हरिया थाना एवं बिहारीगंज थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों ने भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लिया. इस दौरान सदर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी को सतर्कता अभिचेतना का संकल्प दिलाया. इस दौरान अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुमार ¨सह, महेश प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहारीगंज थाना परिसर में सर्तकता अभिचेतना सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने संकल्प लिया कि ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे. इसके लिए हमेशा प्रयत्नशील भी रहेंगे. शपथ कार्यक्रम में थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद महतो ने शपथ के उद्देश्य की चर्चा की और बताया कि सरकार का उद्देश्य है,सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य नीति अपनाई जाए और भ्रष्ट लोक सेवकों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा. इसी के आलोक में सभी को शपथ दिलाया गया. संकल्प के दौरान ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. और हर क्षेत्र से भ्रष्टाचार हटाने की दिशा में सार्थक पहल व सहयोग करेंगे. उधर, गम्हरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश की अध्यक्षता में सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ लिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने सभी पुलिस पदाधिकारी को भ्रष्टाचार से मुक्त होने का शपथ दिलवाते हुए कहा कि न घुस लेना न किसी को लेने देना है. भ्रष्टाचार से मुक्त पुलिस टीम का निर्माण करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement