सभा . सरकार व प्रशासन पर बिफरे सुशील मोदी
Advertisement
प्रशासनिक विफलता की सजा लोगों को नहीं मिले
सभा . सरकार व प्रशासन पर बिफरे सुशील मोदी बिहारीगंज प्रखंड वाणिज्य समिति धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को किया. इस दौरान उन्होंने सरकार व प्रशासन को बिहारीगंज कांड होने का जिम्मेदार ठहराया. बिहारीगंज : दीपावली और छठ से पूर्व सभी निर्दोष व्यक्तियों को दोष मुक्त […]
बिहारीगंज प्रखंड वाणिज्य समिति धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को किया. इस दौरान उन्होंने सरकार व प्रशासन को बिहारीगंज कांड होने का जिम्मेदार ठहराया.
बिहारीगंज : दीपावली और छठ से पूर्व सभी निर्दोष व्यक्तियों को दोष मुक्त कर कर प्रशासन छोड़े, ताकि वे हंसी खुशी अपने परिवार के बीच आकर दीपावली व छठ मना सके. आखिरकार कानून व्यवस्था कायम रखना, सांप्रदायिक सदभाव बरकरार रखना सरकार की जिम्मेवारी होती है. प्रशासन की विफलता की सजा आम लोग क्यों भुगते. अगर प्रशासन ने सही कार्रवाई की होती और आरोपी को न छोड़ा होता तो इस तरह की घटना घटती ही नहीं. भाजपा लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ने में कोई कोताही नहीं बरतेगी़ ये बातें बिहारीगंज प्रखंड वाणिज्य समिति धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि कानून सबों के लिए बराबर है़ चाहे अधिकारी हो या आम आदमी सत्ता में बैठकर कानून का दुरुपयोग न करे़ं उन्होंने दोषी डीएसपी को सस्पेंड करने की मांग की़ बिहारीगंज विधायक पर भी उंगली उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महागंठबंधन के इशारे पर लोगों को फंसाया जा रहा है़ लेकिन बिहारीगंज के लोग निश्चिंत रहे़ं निर्दोष लोगों के अधिकारों के लिए सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ाई लड़ेंगे़ उन्होंने साफ लहजों में कहा भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम नहीं किया है़
उन्होंने जेनरल हाट, रेलवे स्टेशन, कोताय बनर्जी के घर जा कर उनकी मां से मुलाकात किया एवं विभिन्न पीड़ित लोगों से मिले. सुशील मोदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार को मधेपुरा जिला में एक बड़े धरना का आयोजन करने को कहा गया.
साथ ही डीएम और एसपी से प्रतिनिधि मंडल को मिलने को कहा गया. इस कांड में जितने भी लोग पकड़े गये है पार्टी कार्यकर्ता जेल प्रशासन से मिल कर उनके खाने पीने, तथा पकड़े गये सभी लोगों की सूची बना कर पार्टी कार्यकर्ताओं के पास जमा करने का कहा गया. उन्होंने दोनों समुदाय को शांति बना कर रहने को कहा गया. बिहारीगंज प्रखंड से एक प्रतिनिधि मंडल को घटना की जानकारी राज्यपाल एवं खुद कार्यकर्ताओं को मिलने को कहा. पूर्व मंत्री डा रेणु कुमारी कुशवाहा निर्दोष लोगों के साथ जेल के अंदर भी गलत व्यवहार किया जा रहा है़
यह बात प्रशासन की जांच में साबित हुई. भाजपा द्वारा आवाज उठाने के बाद ही जिला प्रशासन ने जेल में जांच करायी. जिसमें दो कैदी पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि प्रशासन जांच कर निर्दोषों को रिहा करें अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. मधेपुरा लोक सभा के प्रत्याशी तथा वरीय नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहारीगंज उनका घर है़ यहां की जनता ने दस वर्षों तक जो प्यार दिया वह उनकी पूंजी है़
जनता के हर सुख-दु:ख में उसका साथ देने के लिए वे किसी भी हद तक जायेंगे़ वहीं छातापुर विधायक निरज कुमार बबलु, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, लोक सभा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने भी अपने बिहारीगंज के घटनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत झा, जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष शालिग्राम सिंह, मनोज झा, अजय सिंह तौमर, बिपिन कुमार, कुंदन सिंह, भाष्कर सिंह, चंद्रनाथ साह, रजनीश कुमार, रौशन कुमार, आशीष भगत, महादेव चौधरी, मंटू यादव, राहुल कुमार, जटाशंकर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement