अनशनकारियों के समर्थन में उतरे छात्र
Advertisement
बीएनएमयू में जम कर किया हंगामा, तोड़फोड़
अनशनकारियों के समर्थन में उतरे छात्र मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में गुरुवार को अनशनकारी छात्रों के समर्थन में संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. विभिन्न जिलों से दर्जनों की संख्या में विवि पहुंचे छात्र नेताओं ने पहले कार्यालय व विभागों को जबरन खाली कराया. इसके बाद विवि परिसर स्थित […]
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में गुरुवार को अनशनकारी छात्रों के समर्थन में संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. विभिन्न जिलों से दर्जनों की संख्या में विवि पहुंचे छात्र नेताओं ने पहले कार्यालय व विभागों को जबरन खाली कराया. इसके बाद विवि परिसर स्थित सभी कार्यालय व विभागों में तालाबंदी कर दी. इस दौरान छात्र नेताओं ने कार्यालयों में तोड़फोड़ भी की. सामान्य शाखा में दरवाजे का शीशा तोड़ दिया गया. मौके पर कार्यालय खाली नहीं करने पर पदाधिकारियों के साथ छात्र नेता उलझ गये. तालाबंदी के दौरान पदाधिकारी व छात्रों के बीच नोक-झोंक होती रही.
दिन भर चलता रहा आंदोलन : आंदोलनकारी छात्रों के आक्रोश को देखते हुए एक-एक कर सभी कार्यालय को पदाधिकारी व कर्मियों ने खाली कर दिया. मौके पर विवि प्रशासन के खिलाफ छात्र नेताओं ने जम कर नारेबाजी की. वहीं छात्रों ने विवि के सभी कार्यालय व पीजी विभागों में काम-काज ठप करते हुए मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी.
बीएनएमयू में किया…
मुख्य गेट में घंटों तालाबंदी कर छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का आंदोलन दिन भर अनवरत चलता रहा. वहीं आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि अनशनकारी छात्रों की मांगों पर अमल नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन समय के लिए विवि को खुलने नहीं दिया जायेगा.
दस सुत्री मांगों को ले हैं अनशन पर
दस सूत्री मांगों के समर्थन में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार व एआइएसएफ के विवि प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर एक अगस्त से विवि में अनशन पर है. अनशन के चौथे दिन अनशनकारी छात्रों की स्थिति बिगड़ने पर छात्रों का आक्रोश उबल पड़ा. इसके बाद दर्जनों की संख्या में छात्र नेता विवि प्रशासन के खिलाफ टूट पड़े. विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि अगर विवि में अनशन जारी रहा तो स्थिति और भयावह हो सकती है.
पदाधिकारियों को निकाला बाहर, कार्यालय व विभागों में की तालाबंदी
अनिश्चितकालीन समय के लिए विवि को कराया बंद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement