33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से तीन घर जले

घैलाढ : प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ पंचायत के रामनगर गांव वार्ड नंबर 12 में चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन घर जल गया. जिसमें रामनगर वार्ड नंबर 12 निवासी करम लाल साह, गीता देवी व काजल देवी का घर जल कर राख हो गया. इस बाबत गृह स्वामी ने बताया कि खाना बनाने के बाद […]

घैलाढ : प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ पंचायत के रामनगर गांव वार्ड नंबर 12 में चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन घर जल गया. जिसमें रामनगर वार्ड नंबर 12 निवासी करम लाल साह, गीता देवी व काजल देवी का घर जल कर राख हो गया. इस बाबत गृह स्वामी ने बताया कि खाना बनाने के बाद आग को बुझा दिया गया था. लेकिन फिर बाद में आग कैसे लगी हमलोगों को कुछ भी पता नहीं है. लोगों ने बताया कि आग बुझाने के बाद भी पता नहीं चलात है आग बुझा या नहीं. विगत दिनों से चल रहे पछुआ हवा के कारण आग अपना विक्राल रूप अखतियार कर लेती है.

गृह स्वामी करम लाल साह ने बताया कि जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब आग भयंकर रूप ले लिया था. स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को दूरभाष से सूचना दिया. दमकल के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली. ग्रामीणों एवं दमकल के मदद से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. पीड़ित लोगों ने बताया घर में रखें कपड़ा, अनाज, साइकिल, आभूषण, नगद का सहित कई अन्य किमती सामन जल कर राख हो गये. सूचना पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने कहा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि आपलोगों दी जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें