मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र स्थित आजाद नगर में विश्व हिंदू परिषद् की बैठक अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर संपन्न हुई. विहिप के जिला कार्याध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में आगामी नौ व 10 जून को विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या के संभावित कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में परिषद शिक्षा वर्ग के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बजरंग दल के प्रांत संयोजक संजय सागर, जगदीश प्रसाद यादव, संजीव कुमार संजू, पवन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.