प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर राय की अध्यक्षता में की गयी. इसमें योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लाभार्थियों को अविलंब राशि देने का निर्णय लिया गया.
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2009 व 2010 के आवेदनों पर अतिशीघ्र चेक लाभार्थियों को दे दी जायेगी. वहीं सदस्यों ने सभी विद्यालयों में जल्द छात्रवृत्ति राशि वितरित करने की बात कही. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में कृषि विभाग, पीएचडी, बिजली, विभाग के कोई पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने का प्रस्ताव लिया. मौके पर बीडीओ मिनहाज अहमद, सीओ अरूण कुमार, बीइओ निलम कुमारी, साधनसेवी विरेंद्र मालाकार, एमओ अजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार डॉ धनंजय कुमार, डॉ केएम ठाकुर, बीस सूत्री सदस्य मणि मंडल, चंदशेखर ठाकुर, विरेंद्र कुमार सिंह, मो नईम, अशोक साह, सिकेंद्र मेहता आदि मौजूद थे.