बिहारीगंज : बिहारीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन महीने से दवाई का किल्लत से रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाह्य रोगी की दवा 32 प्रकार की सरकारी स्तर पर केंद्र में उपलब्ध होना चाहिए. जिसमें 20 प्रकार की दवा अभी उपलब्ध है. दिसंबर माह से अंत: रोगी के लिए 112 प्रकार की दवा सरकारी स्तर पर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में होना चाहिए.
जिसमें 80 प्रकार की दवा अभी उपलब्ध है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को अपने स्तर से 15 हजार रुपये तक की दवा खरीदने के तात्कालिक कहा गया था, लेकिन जिला स्तर से सिविल सर्जन के द्वारा किसी को टेंडर नहीं होने के कारण नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र में दवाई उपलब्ध नहीं हो रका है.