मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति व विभिन्न मुद्दों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्हें आवास नहीं मिला है उन्हें भी निराश नहीं होना है. हर परिवार को पक्का घर देने की पुख्ता योजना है. 2022 तक इस योजना को पूर्ण होना है. यह लक्ष्य है तब तक एक भी छत विहीन मकान में लोग न रहे. पीएम ने आवास को सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि यह घर और चाहरदीवारी नहीं बल्कि सम्मान का प्रतीक है. मां बहनों को मकान मिलने से इन्हें आंधी तूफान के बीच बच्चों को संभालने या छप्पर संभाले की दुविधा से निजात मिल रही है. पीएम ने महिलाओं से संवाद किया. उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया.
Advertisement
2022 तक सभी परिवारों को मिलेगा पक्का आवास: पीएम
मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति व विभिन्न मुद्दों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन्हें आवास नहीं मिला है उन्हें भी निराश नहीं होना है. हर परिवार को पक्का घर देने की पुख्ता योजना है. 2022 तक इस योजना को […]
गरीबी को खत्म करेगा गरीब. प्रधानमंत्री ने कहा गरीब के जीवन में बदलाव की बयार शुरू है. उन्हें पक्का मकान, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, मुद्रा योजना के तहत छोटे-मोटे स्वरोजगार के लिए ऋण देकर आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. गरीब जब मजबूत होगा तो गरीबी अपने आप भाग जायेगी. पीएम ने कहा कि गरीबी को गरीब ही खत्म करेगा. इसी लक्ष्य के साथ बदलाव के लिए कार्य चल रहा है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार समेत प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण क्षेत्र की लाभार्थी बबीता देवी, बीबी मेहनाज खातून, गीता देवी, सरीता देवी, राधा देवी, हीरा देवी, रूवेशा खातून, नगर निकाय की लाभार्थी शशि दाय, आभा देवी, कविता देवी, रिंकू देवी, नीतू देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement