33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज-चौसा मार्ग पर दौड़ती है मौत, ली एक की जान

चौसा : प्रखंड अंतर्गत चौसा उदाकिशुनगंज पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने रविवार की देर संध्या एक 25 वर्षीय महिला की जान ले ली. महिला अपने बहन की शादी समारोह से पति व बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर को लौट रही थी. जानकारी के अनुसार पिंटू यादव पत्नी विनीता देवी अपने दो वर्षीय पुत्र […]

चौसा : प्रखंड अंतर्गत चौसा उदाकिशुनगंज पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने रविवार की देर संध्या एक 25 वर्षीय महिला की जान ले ली. महिला अपने बहन की शादी समारोह से पति व बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर को लौट रही थी.
जानकारी के अनुसार पिंटू यादव पत्नी विनीता देवी अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ बिहारीगंज प्रखंड के कठोतिया गांव से अपने भाई की शादी संपन्न कराकर पूर्णिया जिला के मोहनपुर ओपी अंतर्गत गांव कांप बलिया वापस आ रहे थे कि इसी दौरान घोषई पंचायत अंतर्गत केलाबाड़ी गांव के समीप पीछे से आ रही एक 10 चक्का ट्रक जेएस 02 एम 0417 ने ठोकर मार दी. ठोकर की वजह से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रक पर ही गिर पड़ा. कुछ दूरी तक बुरी तरह घिसटता चला गया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. पति एवं बच्चे समेत एक अन्य घायल महिला इलाज के बाद खतरे से बाहर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा तो ग्रामीणों ने पीछा भी किया. लेकिन ड्राइवर और खलासी ने ट्रक को शिव गुरु पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को भी समझा – बुझाकर जाम को तुड़वाया.
बैरियर खुलते ही शुरू हुई दुर्घटना . गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर चौसा थाना गेट, केलाबाड़ी के समीप बैरियर लगा दिया था. इससे ट्रकों की आवाजाही इस मार्ग से ना होकर ग्रामीण सड़कों से हो रही थी. लेकिन जब ग्रामीण सड़कों की हालत भी धीरे – धीरे दयनीय होती चली गई तो तत्कालीन जिला पदाधिकारी मो सोहैल के आदेश पर बैरियर को हटा दिया गया. जिससे पुनः कम चौड़ी सड़क होने के बावजूद ट्रकों की आवाजाही धड़ल्ले से बेरोकटोक होने लगी. जिससे आये दिन पैदल चल रहे राहगीर, छोटे वाहन, दो पहिया गाड़ी वाले अपनी जान को हथैली पर रखकर इस सड़क से सफर करने को मजबूर हैं. सनद रहे कि इस रोड पर अबतक करीब दर्जनों घटना में कई जान जा चुकी हैं. उदाकिशुनगंज-चौसा-भटगामा जीरो माइल मार्ग के दोहरीकरण के लिये एशियन डवलपमेंट बैंक के द्वारा 1 अरब 58 करोड़ की वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर की प्रक्रिया भी पुरी हो चुकी है. संभवतः बारिश के बाद अक्टूबर महीने से दोहरीकरण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. लेकिन बार-बार हो रही घटना और निर्दोषों की जान जाने से लोग डरे-सहमे है. जब तक सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो जाता है तब तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पुरी तरह बंद होना चाहिए या फिर दिनभर के लिए प्रशासन के द्वारा नो इंट्री रखकर सिर्फ रात्रि में ही भारी वाहनों को आवाजाही का इजाजत दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें