सिंहेश्वर में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ
Advertisement
सीएसपी संचालक से 61 हजार की लूट
सिंहेश्वर में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ सिंहेश्वर : देवाधिदेव महादेव की नगरी में लगातार आपराधिक घटनाएं होती जा रही है. बावजुद इसके अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. विभिन्न प्रकार के दर्जनों घटनाएं मेला शुरू होने से लेकर अबतक हो चुकी है, लेकिन इनमें अबतक सफलता नहीं […]
सिंहेश्वर : देवाधिदेव महादेव की नगरी में लगातार आपराधिक घटनाएं होती जा रही है. बावजुद इसके अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. विभिन्न प्रकार के दर्जनों घटनाएं मेला शुरू होने से लेकर अबतक हो चुकी है, लेकिन इनमें अबतक सफलता नहीं मिल पायी है. जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग- अलग जगहों पर दो घटना हुई. पहला बैहरी पंचायत के सिरसिया निवासी सीएसपी संचालक बिजेंद्र कुमार विमल ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि हथियार के बल पर 61 हजार रुपया अपराधियों ने लूट लिया. उसने आवेदन में स्पष्ट रूप से बताया है
कि वह अपने खाते से रुपये निकालकर घर आ रहा था. रास्ते में एक अन्य को भी उसने अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. डंडारी बैंक से उत्तर पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगाकर रोक दिया और हथियार के बल पर पैसा छीन लिया. वहीं दूसरी तरफ जजहट सबैला पंचायत अंर्तगत मजरहट वार्ड संख्या 13 निवासी अमरदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को अपने मोटरसाइकिल लेकर सुखासन बरात गया था और वहीं पास में ही मोटरसाइकिल को लगाकर बरात में सम्मिलित हो गया. आने पर देखा मोटरसाइकिल गायब थी.
पहले भी हो चुकी है लूट व चोरी
प्रखंड क्षेत्र में मेला शुरू होने से अबतक दो लूट सहित दर्जनों घरों में चोरी व आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. मंगलवार को जिस मार्ग में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है उसी मार्ग में पूर्व में एक लाख की लूट व हत्या की घटना हो चुकी है, जबकि अबतक लगभग एक दर्जन घरों में चोरी व आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल की भी चोरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement