जीतापुर(मधेपुरा) : मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के वार्ड नंबर छह बरियाही गांव में दिनदहाड़े मो नफिल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 107 को जाम कर दिया. जीतापुर के बरियाही गांव के वार्ड छह में शुक्रवार की सुबह गम्हरिया निवासी मो नफिल बच्चे को परीक्षा दिलवाने मधेपुरा जा रहा था. साथ में उसी गांव के मास्टर भी मो नफील के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था. पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बरियाही गांव के पास मास्टर व उनके बच्चे को गाली-गलौज करते हुए उतार कर भगा दिया. इसके बाद अपराधियों ने मो नफील को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Advertisement
बच्चे को परीक्षा दिलाने जा रहे अधेड़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जीतापुर(मधेपुरा) : मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर पंचायत के वार्ड नंबर छह बरियाही गांव में दिनदहाड़े मो नफिल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 107 को जाम कर दिया. जीतापुर के बरियाही गांव के वार्ड छह में शुक्रवार की सुबह गम्हरिया निवासी मो नफिल बच्चे को परीक्षा […]
लोगों ने जमकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द करें, मृतक के परिजन को मुआवजा की राशि दें. हत्या की सूचना पुलिस प्रशासन को मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे. सभी लोग डीएम को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. साढ़े नौ बजे से ग्रामीण सड़क को जाम किये हुए थे. लगभग सात घंटे से एनएच 107 जाम के बाद चार बजे अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला मौके पर पहुंचे और लोगों को
बच्चे को परीक्षा…
समझाया. एसडीओ ने कहा हत्यारों कि जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. प्रशासनिक स्तर से मृतक के परिजन को मुआवजे की राशि प्रदान की जायेगी. वहीं पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान पर चार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement