21 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू
Advertisement
नकल करने वाले छात्रों पर हुई कार्रवाई का विरोध करने वालों पर दर्ज होगी एफआइआर
21 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू मधेपुरा : 21 फरवरी बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ है. इस परीक्षा के लिए पूरे जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले में इस वर्ष 35 हजार 286 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए कमर कस ली है. […]
मधेपुरा : 21 फरवरी बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ है. इस परीक्षा के लिए पूरे जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले में इस वर्ष 35 हजार 286 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए कमर कस ली है. इस सिलसिले में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में पुलिस व जिला प्रशासन सहित सभी केंद्राधीक्षकों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा हर हाल में नकल से पूरी तरह मुक्त होगा. सारे इंतजामात इंटर की परीक्षा से भी सख्त रहेंगे. अगर किसी तरह की त्रुटि पायी जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई का विरोध करने पर संबंधित अभिभावकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
पूर्वाह्न 09:45 के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे छात्र: डीएम ने कहा कि पूर्वाह्न 09:45 के बाद किसी भी स्थिति में केंद्र का गेट परीक्षार्थियों के लिए नहीं खुलेगा. परीक्षार्थी जूता-मोजा, जैकेट व मफलर पहन केंद्र के अंदर नहीं जा सकेंगे. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा बाद ही परीक्षार्थी बाथरूम जा सकते हैं. अतिरिक्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्र के गेट पर होगी. परीक्षार्थी के साथ आये हुए अभिभावक या सहयोगियों के लिए सभी केंद्रों पर प्रतीक्षालय बनाया जायेगा. प्रतीक्षालय में पानी की व्यवस्था भी रहेगी.
चार परीक्षा केंद्र बनेंगे मॉडल सेंटर: डीएम ने कहा कि जिले में चार परीक्षा केंद्र को मॉडल सेंटर बनाया जायेगा. सभी मॉडल सेंटर पर चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था होगी तथा परीक्षा पूरी तरह त्रुटिहीन होगी. इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा भी अच्छे तरीके से आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर ही अभिभावक रह सकते हैं. जांच के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने के बाद होने वाली कार्रवाई का विरोध करने पर संबंधित अभिभावकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
मोबाइल, चिट या इलेक्ट्रिानिक उपकरण न जाये भीतर : एसपी : बैठक में एसपी विकास कुमार ने निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बरर्दाश्त नहीं की जायेगी. कोई परेशानी हो तो उनसे संपर्क करें. परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी कर्मी केंद्र से बाहर नहीं जायेंगे. इंटर की परीक्षा के दौरान बरती गयी सावधानी व नियमों के अनुपालन से भी ज्यादा सूक्ष्मता से मैट्रिक परीक्षा में कार्य करना है. केंद्र के अंदर मोबाइल, चिट-पुर्जा या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न जाये. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के पास चिट-पुर्जा पकड़ाने पर परीक्षार्थी के साथ वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. बैठक डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, डीइओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement